भारत ने वेस्टइंडीज से एक-दिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती

भारत ने वेस्टइंडीज से तीन एक-दिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली है. पोर्ट ऑफ स्पेन में 14 अगस्त को खेले गये इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर छह विकेट से हराकर यह श्रृंखला जीती. वर्षा से बाधित इस मैच में वेस्टइंडीज ने 35 ओवर में सात विकेट पर 240 रन बनाए. जवाब में भारत ने 255 रन के संशोधित लक्ष्य को 33वें ओवर में हासिल कर लिया.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ और सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवार्ड से नवाजा गया.

इस सीरीज का पहला मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पराजित कर दिया था. एकदिवसीय क्रिकेट मैचों के बाद दोनों टीमें 22 अगस्‍त से दो टेस्‍ट मैच खेलेंगी. ये दोनों मैच नॉर्थ साउंड और एंटीगा में खेले जाएंगे.