भारतीय अमेरिकी किशोर नवनीत मुरली ने ‘साउथ एशियन स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता जीती

भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर नवनीत मुरली ने 2019 के ‘साउथ एशियन स्पेलिंग बी’ (SASB) प्रतियोगिता जीत ली है. इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप कैलिफॉर्निया के वायुन कृष्णा, टैक्सास के हेपजिबाह सुजॉय और ऑस्टिन के प्रनव नंदकुमार रहे. न्यूजर्सी के रहने वाले मुरली ने फ्लाइप (flipe) की सही स्पेलिंग बताकर इस टाइटल और पुरस्कार राशि को जीता है. उन्हें 3000 डॉलर का पुरस्कार दिया जायेगा.

SASB प्रतियोगिता अमेरिका में आयोजित होने वाला वार्षिक कार्यक्रम है जो दक्षिण एशियाई मूल के बच्चों के लिए है. इस प्रतियोगिता में 14 साल तक के वे बच्चे हिस्सा ले सकते हैं, जिनके माता-पिता या दादा-दादी में से कोई एक दक्षिण एशियाई वंश का हो. यानी उनके पूर्वज अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के होने चाहिए.