ईरान ने नई देसी वायु रक्षा प्रणाली ‘बावर-373’ का अनावरण किया

ईरान ने 22 अगस्त को नई देसी वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) ‘बावर-373’ का अनावरण किया. इस मिसाइल प्रणाली को रूस की S-300 का उन्नत रूप बताया गया है. यह एक बार में 100 लक्ष्यों को पहचान सकता है और छह अलग-अलग हथियारों से लक्ष्यों को भेद सकता है.

साल 1992 से लेकर अब तक ईरान ने स्वेदशी रक्षा उद्योग विकसित किया जिसके तहत मोटार्र और टॉर्पीडो से लेकर टैंक और पनडुब्बियों तक हल्के और भारी हथियार बनाए हैं.

अमेरिका के साथ बातचीत निरर्थक: अमेरिका के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अमेरिका के साथ वार्ता व्यर्थ है क्योंकि विश्व शक्तियों के साथ तेहरान का परमाणु समझौता और कमजोर होगा.

फ्रांस के परमाणु समझौते के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए तैयार: ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने कहा है कि हम 2015 में हुए परमाणु समझौतों को आगे बढ़ाने व उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं. इस समझौते में फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने अहम भूमिका निभाई थी.