पाकिस्तान ने ‘समझौता एक्सप्रेस’ ट्रेन का संचालन बंद करने का निर्णय लिया

पाकिस्तान ने ‘समझौता एक्सप्रेस’ ट्रेन सेवा को स्थायी तौर पर बंद करने का 8 अगस्त को निर्णय लिया. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी की थी और दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापर को भी निलंबित कर दिया था. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने यह निर्णय लिया है. इस अनुच्छेद के कारण जम्‍मू कश्‍मीर में केंद्र सरकार के कानून लागू नहीं हो रहे थे. इस कारण पाकिस्‍तान द्वारा आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दिया जा रहा था.

समझौता एक्सप्रेस: एक दृष्टि
समझौता एक्सप्रेस भारत एवं पाकिस्तान के मध्य चलने वाली ट्रेन (रेलगाड़ी) सेवा है. यह ट्रेन 22 जुलाई 1976 को अटारी-लाहौर के बीच शुरू हुई थी. समझौता एक्सप्रेस अटारी-वाघा के बीच केवल 3 किमी का रास्ता तय करती है.