भारत के सत्येंद्र लोहिया सबसे काम समय में कैटलीना चैनल पार करने वाले एशिया के पहले दिव्यांग तैराक बने

मध्यप्रदेश के दिव्यांग तैराक (स्विमर) सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अमेरिका में 42 किमी की कैटलीना चैनल सिर्फ 11:34 घंटे में तैरकर पारकर इतिहास रच दिया है. सत्येंद्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं और इतने कम समय में इस चैनल को पार करने वाले एशिया में वे पहले दिव्यांग तैराक बन गए है. सतेंद्र के पास इंग्लिश और कैटालिना दोनों चैनलों को पार करने का एशियाई रिकॉर्ड है.

कैटलीना चैनल में पानी का तापमान करीब 12 डिग्री होता है. ऐसे में लगातार तैरकर इसे पार करना बड़ा ही मुश्किल माना जाता है. इसके साथ ही पानी में शार्क मछलियों के हमले का खतरा भी बना रहता है.