प्रधानमंत्री ने योग को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिये योग पुरस्कार प्रदान किये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिये 30 अगस्त को योग पुरस्कार प्रदान किये. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वर्ष 2018 और 2019 के पुरस्कार वितरित किये. इन पुरस्कारों की घोषणा रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की गई थी.

2018
संस्थागत श्रेणी: योग इस्ट्यूट मुबंई
व्यक्तिगत श्रेणी: डॉ विश्वास मण्डीक

2019
संस्थागत श्रेणी: योग संस्थान, मुंगेर बिहार और योग निकेतन जापान
व्यक्तिगत श्रेणी: स्वामी राजर्षि मुनि, गुजरात और एंटोनिएटा रोज़ी, लाइफ मिशन इटली

पुरस्कार पाने वालों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और 25-25 लाख रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयुष चिकित्सा प्रणाली के प्रमुख चिकित्सकों और विशेषज्ञों की उपलब्धियों पर 12 स्मारक डाक टिकट भी जारी किये.