प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहरीन की यात्रा संपन्न की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24-25 अगस्त को बहरीन की यात्रा संपन्न की. वे तीन देशों- फ्रांस, संयुक्त अरब अमारात (UAE) और बहरीन की यात्रा के तीसरे चरण में मनामा पहुंचे थे. वे बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मनामा में बहरीन के सुल्‍तान हमद बिन ईसा अल खलीफा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्‍होंने बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री की बहरीन की यात्रा: मुख्य बिंदु

  • बहरीन के सुल्‍तान के साथ वार्ता बैठक में दोनों देशों के बीच संस्‍कृति, अंतरिक्ष, सौर ऊर्जा और रू-पे (RuPay) कार्ड को लेकर कई सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर हुए हैं.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन के मनामा में प्राचीनतम श्रीनाथजी मंदिर के पुनरुद्धार कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया.
  • क्यू-सेट ग्राउंड स्टेशन के निर्माण, आंकड़ों के आदान-प्रदान और प्रशिक्षण में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और बहरीन की अंतरिक्ष एजेंसी के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गए.
  • बहरीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की उम्मीदवारी के लिए समर्थन व्यक्त किया है.
  • प्रधानमंत्री मोदी को बहरीन में “किंग हमद ऑर्डर ऑफ रेनेसां” सम्मान से सम्‍मानित किया गया.