पंजाब में स्वास्थ्य बीमा योजना ‘सरबत सेहत’ का शुभारंभ

पंजाब सरकार ने राज्य में ‘सरबत सेहत’ बीमा योजना (Sarbat Sehat Bima Yojana) का शुभारंभ किया है. इसका शुभारंभ मोहाली में 20 अगस्त को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के साथ इस को जोड़ा है.

इस योजना से 45 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. योजना के तहत पांच लाख रुपये तक नकदी रहित स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलेगा. यह बीमा योजना राज्य की 70 प्रतिशत आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगी.