तेनजिंग नोर्गे राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कार 2018 की घोषणा की गयी

सरकार ने वर्ष 2018 के तेनजिंग नोर्गे राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कारों की घोषणा 27 अगस्त को की. यह पुरस्‍कार चार श्रेणियों- भू साहसिक कार्य, जल साहसिक कार्य, वायु रोमांच और जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि के क्षेत्र में दिया जाता है.

इस वर्ष युवा मामले के सचिव की अध्‍यक्षता में एक राष्‍ट्रीय चयन समिति का गठन किया गया था. इसी समिति की सिफारिशों पर सरकार ने निम्‍नलिखित व्‍यक्तियों को पुरस्‍कार देने का निर्णय लिया है:

नामश्रेणियां
सुश्री अपर्णा कुमारभू साहसिक कार्य
स्वर्गीय श्री दीपांकर घोषभू साहसिक कार्य
श्री मणिकंदन के.भू साहसिक कार्य
श्री प्रभात राजू कोलीजल साहसिक कार्य
श्री रामेश्‍वर जांगड़ावायु साहसिक कार्य
श्री वांगचुक शेरपाजीवन पर्यन्‍त उपलब्धि

राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 29 अगस्‍त, 2019 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में इन पुरस्‍कार विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान करेंगे. पुरस्‍कार में प्रतिमा, प्रमाण-पत्र और 5-5 लाख रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी.

तेनजिंग नोर्गे राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • यह पुरस्कार भूमि, समुद्र और वायु पर उल्लेखनीय साहसिक कार्य के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार है. ये पुरस्कार प्रतिवर्ष दिए जाते हैं.
  • इस पुरस्कार का नामकरण पर्वतारोही तेनजिंग नोर्गे के नाम पर किया गया है. न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और नेपाली शेरपा पर्वतारोही तेनजिंग नोर्गे माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुँचने वाले दुनिया के पहले (29 मई, 1953) पर्वतारोही थे.