गुजरात सरकार ने राजकोट से ”वहाली डीकरी योजना” की शुरुआत की

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने 3 अगस्त को राजकोट में ”वहाली डीकरी योजना” का उद्घाटन किया. इस योजना का उद्देश्‍य स्‍त्री-पुरूष समानता को बढ़ावा देना है.

वहाली दिकरी योजना में राज्य में जन्म लेने वाली सभी बेटियों को नगद प्रोत्साहन देने का प्रावधान है. इस योजना का मुख्य उदेश्य महिला और पुरुषो की संख्या में संतुलन बनाने के लिए लड़कियों के जन्म दर को प्रोत्साहित करना है. योजना के प्रावधानों के अनुसार चौथी कक्षा में प्रवेश लेने पर लड़की को सरकार की तरफ से 4 हजार रूपया दिया जायेगा. इसी तरह नौवीं क्लास में प्रवेश पर 6 हजार, 18वे साल में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने पर 1 लाख रूपया और फिर शादी के वक्त और 1 लाख रूपया देने का प्रावधान है. इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए इस साल के अंदाज पत्र में 133 करोड़ रुपये आबंटित किये जा चुके हैं.