झारखंड के रांची में ‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ का शुभारंभ

उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 10 अगस्त को झारखंड के रांची में ‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कृषि मंत्री भी शामिल हुए. योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपए की राशि दी जाएगी. यह राशि उनके कृषि कार्य में सहयोग करने के लिए खाद, बीज, कीट-नाशक दवाओं के लिए दिया जा रहा है ताकि किसान महाजनों के चंगुल से निजात पा सके. इस अवसर पर उप राष्ट्रपति ने कहा कि यह योजना किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में सहायक साबित होगी.