बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट T-20 को भी शामिल किया गया

2022 में होने वाले 71वें राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) में महिला क्रिकेट T-20 को भी शामिल किया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC), और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने 13 अगस्त को इसकी पुष्टि की. 71वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में 27 जुलाई से 7 अगस्त 2022 तक किया जायेगा. महिला क्रिकेट T-20 में 8 टीमें हिस्सा लेंगीं. ये टीमें- भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका हिस्सा हैं.

राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट: एक दृष्टि
क्रिकेट को पहली बार 1998 में कुआलालंपुर में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था. तब 50-50 ओवर के पुरुषों के मैच हुए थे. दक्षिण अफ्रीका स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा था.