18 सितम्बर: विश्व बांस दिवस, दुमका में राष्ट्रीय बांस मेला

प्रत्येक वर्ष 18 सितम्बर को विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य बांस उद्योग के संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूकता बढ़ाना है. 18 सितम्बर को विश्व बांस दिवस के रूप में मनाने का निर्णय 2009 में बैंकाक में हुए वर्ल्ड बम्बू कांग्रेस (World Bamboo Congress) में लिया गया था.

दुमका में राष्ट्रीय बांस मेला

विश्व बांस दिवस के मौके पर झारखंड की उप-राजधानी दुमका में 18 और 19 सितंबर को राष्ट्रीय बांस कारीगर मेला का आयोजन किया गया. इसका आयोजन लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड एवं उद्योग विभाग द्वारा किया गया. इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने किया. मेले में बांगलादेश, भूटान, नेपाल, नार्वे, अफगानिस्तान एवं यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.

सरकार की योजना बांस के उत्पादों का निर्यात करना

भारत में अगरबत्ती स्टिक, आइसक्रीम स्पून, कुल्फी स्टिक्स आयात किए जाते हैं. वहीं भारत में केवल दीपावली में दो करोड़ का बंबू गिफ्ट पैकेट का आयात किया जाता है. यह चीन व वियतनाम से आता है. सरकार की योजना है कि बांस के बने उत्पादों का आयात नहीं हो, बल्कि भारत से इसका निर्यात किया जाय.