ब्लैक होल की पहली तस्वीर लेने वाले वैज्ञानिकों को ब्रेकथ्रू पुरस्कार से सम्मानित किया गया

ब्लैक होल की पहली तस्वीर लेने में सहयोग देने वाले विश्व के 347 वैज्ञानिकों को 5 सितम्बर को फंडामेंटल फिज़िक्स में ब्रेकथ्रू पुरस्कार (Breakthrough Prize in Fundamental Physics) से सम्मानित किया गया. ये वैज्ञानिक इवेंट होराइज़न टेलीस्कोप (Event Horizon Telescope) टीम में शामिल थे. इस टीम ने 10 अप्रैल, 2019 को ब्लैक होल की तस्वीर प्रकाशित की थी.

पुरस्कार स्वरुप इन वैज्ञानिकों को 3 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान की गयी. इस पुरस्कार को “ऑस्कर ऑफ़ साइंस” के रूप में जाना जाता है.