23 सितम्बर: स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ का एक साल पूरा हुआ

दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (PMJY) का 23 सितम्बर 2019 को एक साल पूरा हो गया.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (PMJY): मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने PMJY की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को रांची से की थी.
  • इस योजना के तहत देश में दस करोड़ से अधिक परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये मूल्य का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है.
  • यह सरकार द्वारा वित्त पोषित यह विश्व में सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित योजना है. 50 करोड़ से अधिक लोग इस योजना के दायरे में हैं.
  • इसका प्रीमियम भुगतान पूरी तरह से सरकार करती है. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.