वैश्विक संगठन ‘एसोसियेशन ऑफ़ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज’ की अध्यक्षता भारत को सौंपी गई

विभिन्न देशों की निर्वाचन संस्थाओं के वैश्विक संगठन ‘एसोसियेशन ऑफ़ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज’ (AWEB) के महासभा की बैठक 3 सितम्बर को बंगलुरु में संपन्न हुई. इस बैठक में 45 देशों के 110 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में AWEB की अगले दो साल के लिए अध्यक्षता भारत को सौंपी गई. इसके तहत भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने AWEB के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला. महासभा ने दक्षिण अफ़्रीका के निर्वाचन आयोग को संगठन के उपाध्यक्ष और कोरिया गणराज्य की निर्वाचन संस्था को महासचिव पद की ज़िम्मेदारी देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान की.

भारत से रोमानिया इस संगठन की अध्यक्षता कर रहा था. संगठन की महासभा की 2017 में बुखारेस्ट में सम्पन्न बैठक में भारत को अगले अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया था. संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष और रोमानिया के निर्वाचन प्राधिकरण के सलाहकार आईएम रेदूलेस्कु ने अरोड़ा को संगठन का आधिकारिक ध्वज प्रदान कर कार्यभार सौंपा.