बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को डॉ कलाम स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया

वर्ष 2019 के डॉ कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार (Dr Kalam Smriti International Excellence Award) बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार डॉ कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता परिषद् के मुख्य सलाहकार टी पी श्रीनिवासन ने ढाका में 16 सितम्बर को प्रदान किया.

यह पुरस्कार भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में 2015 में शुरू किया गया था. यह पुरस्कार उन अन्तर्राष्ट्रीय नेताओं को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने देशों को सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने के लिए संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता दिखाई हो. इससे पहले मालदीव्स, घाना और मॉरिशस के राष्ट्रपति को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.