प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया गया

सरकार ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (Economic Advisory Council) का पुनर्गठन किया है. परिषद का कार्यकाल दो वर्ष का होगा और 26 सितम्बर से प्रभावी होगा.

डॉक्‍टर बिबेक देबराय प्रधानमंत्री की पुनर्गठित आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष और रतन पी वाटल सदस्‍य सचिव बने रहेंगे. इनके अलावा दो अंशकालिक सदस्‍य होंगे. डॉक्‍टर आशिमा गोयल नवगठित समिति की अंशकालिक सदस्‍य बनी रहेंगी जबकि डॉक्‍टर साजिद चिनॉय को दूसरा अंशकालिक सदस्‍य बनाया गया है.

प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद् क्या है? प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद् (EAC-PM) का कार्य प्रधानमंत्री को आर्थिक मुद्दों पर परामर्श देना है.