स्पेन FIBA बास्केटबॉल विश्व कप 2019 का विजेता बना

स्पेन ने FIBA बास्केटबॉल विश्व कप (Basketball World Cup) 2019 का खिताब जीता लिया है. चीन की राजधानी बीजिंग में 15 सितम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में स्पेन ने अर्जेंटीना को 95-75 से हराकर विजेता बना. फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.

स्पेन दूसरी बार बास्केटबॉल विश्व कप जीतने में सफल रही है. स्पेन ने 2006 के बाद पहली बार ये खिताब जीता था. इसके साथ ही स्पेन 2 बार विश्व कप जीतने वाला पांचवां देश बना. इससे पहले युगोस्लाविया और अमेरिका ने 5-5 खिताब जीते हैं. सोवियत यूनियन 3 और ब्राजील 2 बार चैम्पियन बना है.

FIBA बास्केटबॉल विश्व कप 31 अगस्त 2019 से 15 सितम्बर 2019 तक चीन की मेजवानी में खेला गया था. इस विश्व कप में विश्व के 32 टीमों ने हिस्सा लिया था.

FIBA विश्व कप प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित किया जाता है. अगला विश्व कप 2023 में जापान, इंडोनेशिया और फिलीपींस में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा.