आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए UAPA में 4 आतंकियों को शामिल किया गया

आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए बनाए गए नए ‘गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून’ (UAPA) में 4 खूंखार आतंकियों को शामिल किया गया है. इस सूची में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर, आतंकी संगठन जमात उद-दावा के सरगना हाफिज सईद, माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम, और आतंकी जकी-उर रहमान लखवी को रखा गया है. UAPA को हाल ही में समाप्त हुए संसद सत्र में पारित किया गया था. उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी मसूद अजहर और हाफिज सईद को ग्लोबल आतंकी घोषित किया जा चुका है.

क्या है UAPA ऐक्ट?
UAPA, गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (Unlawful Activities Prevention Act) का संक्षिप्त रूप है.
UAPA में किसी व्यक्ति विशेष को आतंकवादी घोषित किये जाने का प्रावधान है. इस कानून के तहत कोई अगर आंतकवाद के पोषण में मदद करता है, धन मुहैया कराता है, आतंकवाद के साहित्य का प्रचार-प्रसार करता है या आतंकवाद युवाओं के जहन में उतारने की कोशिश करता है, उसे आतंकवादी घोषित किया जाएगा.