अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमिशन ने YouTube पर 170 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया

अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) ने Google की विडियो सर्विस YouTube पर 170 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है. YouTube पर यह जुर्माना गैर-कानूनी तरीके से बच्चों की निजी जानकारी इकट्ठा करने के कारण लगाया गया है. YouTube पर आरोप है कि वह माता-पिता की सहमति के बिना के बच्चों के चैनलों के दर्शकों को कूकीज के जरिए ट्रैक करता था. YouTube इन कूकीज का इस्तेमाल लक्षित दर्शकों को विज्ञापन दिखाकर करोड़ों डॉलर कमाने के लिए करता था.