समुद्री गश्‍ती पोत ‘वराह’ चेन्‍नई बंदरगाह में भारतीय तटरक्षक बेड़े में शामिल किया गया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 सितम्बर को चेन्‍नई बंदरगाह में समुद्री गश्‍ती पोत ‘वराह’ को भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल किया. यह बेड़े का चौथा गश्‍ती पोत है. इसे पश्चिमी कमान के तहत कर्नाटक के न्‍यू मंगलौर में तैनात किया जाएगा.

गश्‍ती पोत वराह: एक दृष्टि

  • 98 मीटर गश्‍ती पोत वराह का डिजाइन और निर्माण देश में ही किया गया है.
  • यह तलाश और बचाव कार्य तथा समुद्री गश्‍ती संचालन के लिए दो इंजन वाले हेलिकॉप्‍टर और तीव्र गति की चार नौकाओं को ले जाने में सक्षम है.
  • इसमें समुद्र में तेल फैलने जैसी घटनाओं से बचाव के लिए प्रदूषण नियंत्रण उपकरण भी लगे हैं.