IDBI बैंक में 9 हजार करोड़ रुपए की पूंजी डालने को मंजूरी दी गयी

सरकार ने भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI बैंक) में एक मुश्‍त 9 हजार करोड़ रुपए की पूंजी डालने को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यतक्षता में 3 सितम्बर को हुई आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह फैसला हुआ. फैसले के तहत सरकार और भरतीय जीवन बीमा निगम (LIC) दोनों मिलकर यह पूंजी डालेंगे. 9,000 करोड़ रुपये में से सरकार एक बार में 4,557 करोड़ रुपये IDBI बैंक में डालेगी. वहीं LIC में 4,700 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी.

उल्लेखनीय है कि LIC ने वर्ष 2018 में IDBI बैंक का अधिकरण किया था. IDBI बैंक में LIC की हिस्सेदारी (शेयर) की 51 फीसदी, जबकि 49 फीसदी हिस्सेदारी सरकार की है.