स्विटजरलैंड के बैंकों में भारतीयों के खातों की जानकारी भारतीय अधिकारिय़ों से साँझा की जायेगी

भारत और स्विटजरलैंड के बीच हुए समझौते के अनुसार स्विटजरलैंड के बैंकों में भारतीयों के वित्तीय खातों की जानकारी 1 सितम्बर 2019 से कर अधिकारिय़ों को उपलब्ध हो जायेगी. काले धन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में यह महत्वपूर्ण कदम होगा और इससे स्विस बैंक की गोपनीयता के युग का अंत हो जायेगा. भारत को स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के सभी वित्तीय खातों के संदर्भ में वर्ष 2018 की जानकारी प्राप्त होगी.

भारत और स्विट्जरलैंड के कर अधिकारियों के बीच बैठक

भारत और स्विट्जरलैंड के कर अधिकारियों के बीच 29-30 अगस्त को नई दिल्ली में बैठक हुई. इस बैठक में दोनों पक्षों ने विशिष्ट मामलों में भारत के अनुरोध पर कर संबंधी सूचना साझा करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया. स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्त विभाग में कर प्रभाग के उपाध्यक्ष निकोला मारियो लूश्‍या (Nicolas Mario Luscher) के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने राजस्व सचिव एबी पांडेय, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष पीसी मोदी ने इस बैठक में हिस्सा लिया. CBDT आयकर विभाग के लिए नीति निर्माण करता है.