मैन पोर्टेबल टैंक रोधी गाइडेउ मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने देश में ही निर्मित कम वजन के ‘मैन पोर्टेबल टैंकरोधी गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) का 11 सितम्बर को सफल परीक्षण किया. यह प्रक्षेपास्त्र आंध्र प्रदेश की कुरनूल रेंज में मैन पोर्टेबल ट्राइपोड लॉन्‍चर से छोड़ा गया. परीक्षण से इस प्रक्षेपास्त्र के सभी मिशन पूरे कर लिए गए हैं. इस परीक्षण से देश में ही निर्मित तीसरी पीढ़ी के मैन पोर्टेबल टैंकरोधी गाइडेड मिसाइल विकसित करने का सेना का रास्ता साफ हो गया है.

मैन पोर्टेबल टैंक रोधी गाइडेउ मिसाइल के सफल परीक्षण की यह तीसरी श्रृंखला है. इस प्रक्षेपास्त्र में उन्नत वैमानिकी सहित अत्याधुनिक इन्फ्रा-रेड इमेजिंग सीकर शामिल किए गए हैं. इस मिसाइल को DRDO तथा भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है.