इजरायल के आम चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं

इजरायल के आम चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. यहाँ 120 सीटों वाले संसदीय चुनाव के लिए 17 सितम्बर को मतदान हुआ था. मतों की गिनती 18 सितम्बर को हुई. मतगणना में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुद पार्टी को 31 जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को 32 सीटें मिली. यहाँ मध्य-वामपंथी गुट के पास 56 सीटें हो गयी हैं.

इजरायल के आम चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद आज प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि दक्षिणपंथी दल सरकार का गठन नहीं कर सकते है और एक यूनिटी सरकार बनने की संभावना दिख रही है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने प्रतिद्वंदी पार्टी ब्लू एंड वाइट के प्रमुख बेनी गांज से अपील करते हुए व्यापक यूनिटी सरकार बनाने का आह्वान किया.