भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर एक क्षुद्रग्रह का नाम रखा गया

इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (IAU) ने भारतीय गायक पंडित जसराज के नाम पर एक क्षुद्रग्रह (एस्टेरोइड) का नाम ‘पंडित जसराज’ रखा है. भारतीय शास्त्रीय गायक जसराज यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं.

यह क्षुद्रग्रह वीपी 32 (नंबर-300128) है. इसका नंबर 300128, जसराज की जन्मतिथि 28 जनवरी 1930 पर रखा गया है. इसकी खोज 11 नवंबर 2006 को हुई थी. यह क्षुद्रग्रह एक छोटे ग्रह के नाम से जाना जाता है जो मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच भ्रमण करता है.

पूर्व में यह सम्मान पा चुके महान संगीतकार मोजार्ट, बीथोवन और टेनर लूसियानो पावरोत्ति के साथ अब भारतीय गायक का नाम भी जुड़ गया है.