लघु फिल्म ‘मोती बाग’ भारत से ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया

भारत ने 92वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर पुरस्कार) के लघु फिल्म (Documentary films) कैटिगरी में ‘मोती बाग’ (Moti Bagh) को नामित किया गया है. यह फिल्म उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के कल्जीखाल ब्लॉक स्थित सांगुड़ा गांव के 83 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा पर बनी है.

मोती बाग: एक दृष्टि

  • मोती बाग को केरल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म समारोह (International short film festival) में प्रथम पुरस्कार मिल चुका है.
  • 59 मिनट की लघु फिल्म ‘मोती बाग’ को अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los angeles) में भी प्रदर्शित किया जाएगा.
  • इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन फिल्मकार निर्मल चन्द्र डंडरियाल ने किया है.
  • फिल्म की पटकथा कृषि, बागवानी, मधुमक्खी पालन, जल संरक्षण, रोजगार और पलायन समेत अन्य कई मुद्दों पर आधारित है.