राष्‍ट्रपति ने पांच राज्‍यों में नये राज्‍यपालों की नियुक्ति को मंजूरी दी

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 सितम्बर को पांच राज्‍यों में नये राज्‍यपालों की नियुक्ति को मंजूरी दी. ये राज्य हैं- हिमाचप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना और केरल.

  1. महाराष्‍ट्र: उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री भगतसिंह कोश्‍यारी को महाराष्‍ट्र का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. कोशियारी विद्यासागर राव का स्थान लेंगे.
  2. केरल: पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री आरिफ मोहम्‍मद खान केरल के राज्‍यपाल होंगे. वे पी सतशिवम का स्थान लेंगे.
  3. हिमाचल प्रदेश: भाजपा नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री बंडारू दत्‍तात्रेय हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल बनाए गए हैं. वे कलराज मिश्र का स्‍थान लेंगे.
  4. राजस्‍थान: कलराज मिश्र को राजस्‍थान का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. वे कल्याण सिंह का स्थान लेंगे.
  5. तेलंगाना: तमिलनाडु की पूर्व भाजपा प्रमुख डॉक्‍टर तमिलिसाई सुंदरराजन तेलंगाना के राज्‍यपाल की जिम्‍मेदारी संभालेंगीं. वे ईएसएल नरसिम्हन की जगह लेंगे.