प्रधानमंत्री ने रांची में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 12 सितम्बर को झारखंड की राजधानी रांची में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

  • उन्होंने लघु और सीमान्‍त किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (KMDY) का शुभारम्‍भ किया. इस योजना के तहत पांच करोड़ किसानों को तीन हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन दिया जायेगा.
  • प्रधानमंत्री ने झारखंड के साहेबगंज में मल्‍टी मॉडल टर्मिनल का लोकार्पण किया. यह गंगा नदी तट पर बना भारत का दूसरा मल्‍टी मॉडल टर्मिनल है. उन्‍होंने रांची में डिजिटल संचार प्रणाली के जरिये इस टर्मिनल का उद्घाटन किया.
  • उन्‍होंने रांची के धुरवा क्षेत्र में झारखंड विधानसभा के नये भवन का उदघाटन किया. ये पहली विधानसभा भी है जो पेपरलेस होगी. प्रधानमंत्री ने झारखंड सचिवालय के नये भवन की आधारशिला भी रखी.
  • श्री मोदी ने देशभर में 462 एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों का भी लोकार्पण किया. इनमें से 69 विद्यालय झारखंड में होंगे.
  • प्रधानमंत्री ने छोटे व्‍यापारियों के लिए व्‍यापार स्‍वरोजगार पेंशन योजना का भी शुभारम्‍भ किया.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना: एक दृष्टि

  • इस योजना के तहत पांच करोड़ लघु और सीमान्‍त किसानों को तीन हजार रूपये प्रतिमाह की न्‍यूनतम पेंशन दिया जायेगा.
  • यह पेंशन 60 साल की उम्र पूरी करने वाले किसानों को दी जायेगी.
  • अगले तीन वर्षों के लिए इस योजना के तहत दस हजार, 774 करोड़ रूपये की व्‍यवस्‍था की गई है.
  • दो हेक्‍टेयर तक की कृषि योग्‍य जमीन वाले 18 से 40 वर्ष आयु के छोटे और सीमांत किसानों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • इसके अंतर्गत किसानों को उनकी आयु के अनुसार 55 से 200 रुपये प्रति माह पेंशन निधि में अंशदान जमा करना होगा.