प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा 2019: ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान वह संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन को संबोधित करने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका में 24 सितंबर को ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान अमेरिका स्थित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया. यह सम्मान स्वच्छ भारत मिशन के कुशल नेतृत्व के लिये दिया गया है. स्वच्छ भारत मिशन, 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था.

पायल जांगिड़ को चेंज मेकर अवॉर्ड

राजस्थान के पायल जांगिड़ को इस कार्यक्रम में ‘चेंज मेकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. राजस्थान में बाल विवाह और बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाद बुलंद करने के लिए पायल को यह सम्मान दिया गया. अलवर जिले के हिंसला गांव की रहने वाली पायल की उम्र महज 17 साल है.

बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन की स्थापना बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स द्वारा वर्ष 2000 में की गयी थी.