प्रधानमंत्री को अमेरिका में ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका में ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान अमेरिका स्थित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जायेगा. बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन की स्थापना बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स द्वारा वर्ष 2000 में की गयी थी. उन्हें यह सम्मान भारत में स्वच्छता की अलख जगाने (भारत स्वच्छ अभियान) के लिए दिया जा रहा है.

ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड किसी भी नेता को अपने देश में या ग्लोबल स्तर पर किसी भी लक्ष्य को प्रभावी तरीके से पहुंचाने के लिए दिया जाता है. यह अवॉर्ड समारोह 24 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान अमेरिका यात्रा के दौरान दिया जायेगा. प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में हिस्सा लेने जा रहे हैं. जहां वो UNGA को संबोधित करेंगे. साथ ही ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को 25 सितंबर को संबोधित करेंगे. न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान पीएम मोदी गांधी पीस गार्डन का भी उद्घाटन करेगें. न्यूयॉर्क पहुंचने से पहले पीएम मोदी ह्यूस्टन जाएंगे और वो यहां भारतीय-अमेरिकी समुदाय को 22 सितंबर को संबोधित करेंगे.