राष्‍ट्रपति ने सेना के वायु रक्षा वाहिनी को कलर्स पुरस्कार प्रदान कर सम्‍मानित किया

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओडिसा में बहरामपुर के पास गोलाबांधा में आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में आयोजित एक समारोह में सेना के ‘वायु रक्षा वाहिनी‘ को कलर्स पुरस्कार प्रदान कर सम्‍मानित किया.

राष्ट्रपति कलर्स पुरस्कार किसी सशस्त्र बल संगठन के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान है. सेना की सबसे युवा कोर में से एक आर्मी एयर डिफेंस कोर को 25 साल पहले आर्टिलरी से पृथक कर अलग अस्तित्व किया गया था.