भारत की ट्रैक ऐंड फील्ड ऐथलीट पीटी उषा को IAAF वेटरन पिन से सम्मानित किया गया

भारत की ट्रैक ऐंड फील्ड ऐथलीट पीटी उषा को 25 सितम्बर को विश्व ऐथलेटिक्स संचालन संस्था (The International Association of Athletics Federations) द्वारा ‘वेटरन पिन’ से सम्मानित किया गया. IAAF प्रमुख सेबेस्टियन ने दोहा में आयोजित 52वें IAAF कांग्रेस के दौरान वेटरन पिन भेंट की. एशिया से तीन खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें से एक उषा हैं.

पीटी उषा: एक परिचय
पीटी उषा भारत के केरल राज्य की एथलीट हैं. वे दक्षिण रेलवे में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं. 1985 में उन्हें पद्म-श्री व अर्जुन पुरस्कार दिया गया था. उषा ने अब तक 101 अतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं. उन्हें ‘उड़न परी’, ‘पायोली एक्सप्रेस’, ‘स्वर्ण परी’ आदि उप-नामों से भी जाना जाता है.

1984 में लोस एंजेल ओलंपिक्स में 400 मीटर की बाधा दौड़ में वह फाइनल में 0.01 सेकंड के अंतर से मेडल जीतने से चुक गयी थी. हार के बाद भी पीटी उषा की यह उपलब्धि बहुत बड़ी थी, यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ था, जब कोई महिला एथलीट ओलंपिक के किसी फाइनल राउंड में पहुंची थी. इन्होने 55.42 सेकंड में रेस पूरी की थी, जो आज भी भारत के इवेंट में एक नेशनल रिकॉर्ड है.