दूसरा भारत-सिंगापुर हैकथॉन IIT मद्रास में आयोजित किया गया

भारत-सिंगापुर हैकथॉन का दूसरा संस्करण भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में 26 से 28 सितम्बर तक आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हैकथॉन के समापन समारोह में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने IIT मद्रास के 56वें दीक्षान्‍त समारोह के अवसर पर दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया.

प्रधानमंत्री ने सिंगापुर में नवंबर 2018 में स्मार्ट कैंपस थीम के तहत हैकेथॉन के पहले संस्करण का शुभारंभ किया था. इस वर्ष IIT मद्रास में हैकेथॉन की मेजबानी भारत ने की. ये हैकेथॉन तीन प्रमुख विषयों- अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण, बेहतर शिक्षा और किफायती तथा साफ ऊर्जा पर आयोजित किया गया.

हैकाथॉन “स्मार्ट कैम्पस” थीम पर केंद्रित रचनात्मक और अभिनव समाधान विकसित करने के लिए एक 36 घंटे की प्रतियोगिता थी. भारत और सिंगापुर के प्रत्येक विश्वविद्यालय के तीन -तीन छात्र-छात्राओं की 20 टीम ने इसमें भाग लिया.