श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सबसे ऊंचे ‘लोटस टावर’ का उद्घाटन हुआ

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 17 सितम्बर को सबसे ऊंचे टावर का उद्घाटन हुआ. 350 मीटर ऊंचे इस टावर का नाम ‘लोटस टावर’ है.

श्रीलंका के ‘लोटस टावर’ का निर्माण चीन के बेल्‍ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) के तहत किया गया है. भारत शुरुआत से चीन के इस प्रोजेक्‍ट का विरोध करता रहा है. करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस लोटस टावर के निर्माण में 80 फीसदी धनराशि चीन ने प्रदान की है.

इस इमारत के उद्घाटन के मौके पर श्रीलंका के राष्‍ट्रपति सिरीसेना ने इस टावर के निर्माण से जुड़ी चीनी कंपनी पर 11 मिलियन डॉलर के घपले का आरोप लगाया है.

‘लोटस टावर’: एक दृष्टि
350 मीटर ऊंचा और 17 मंजिला यह एक टेलिविजन टावर है. 30,600 वर्ग मीटर में बने इस टावर में एक होटल, टेलिकम्‍युनिकेशन म्‍यूजियम, ऑडिटोरियम, ऑब्‍जर्वेशन टावर, मॉल शामिल हैं.