मंगोलिया के राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा: दोनों देशों में कई समझौते हुए

भारत और मंगोलिया ने अंतरिक्ष, आपदा प्रबंधन और संस्‍कृति सहित कई क्षेत्रों में समझौता किया है. ये समझौते 20 सितम्बर को नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत की यात्रा पर आये मंगोलिया के राष्‍ट्रपति बाटुल्गा खालतमा की उपस्थिति में हुए.

इन समझौते में आपदा प्रबंधन और अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग के लिए दो समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए. इसके अलावा सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान, साथ ही मत्‍स्‍य, पशु पालन और डेयरी मंत्रालय और मंगोलिया के खाद्य, कृषि और लघु उद्योग मंत्रालय के बीच एक व्‍यापक कार्ययोजना तैयार करने के लिये दस्तावेज़ों का आदान-प्रदान किया गया है.

मंगोलिया ने भारतीय यात्रियों के लिए कम अवधि के वीजा ऑन अराइवल की घोषणा की है.