बहुराष्ट्रीय युद्धाभ्यास ‘TSENTR 2019’ रूस के ऑरेनबर्ग में आयोजित किया गया

बहुराष्ट्रीय युद्धाभ्यास ‘TSENTR 2019’ का आयोजन 9 से 23 सितम्बर तक रूस के ऑरेनबर्ग स्थित डोंगुज प्रशिक्षण रेंज में किया गया. इस आयोजन की जिम्मेदारी रूस के केंद्रीय सैन्य आयोग को सौंपी गई थी.

‘TSENTR 2019’ अभ्यास में मेजबान रूस के अलावा चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान के सैन्य प्रतियोगीयों ने हिस्सा लिया.

‘TSENTR’ के इस संस्करण में दो मॉड्यूल शामिल थे. पहले मॉड्यूल में काउंटर-टेरर ऑपरेशन, एयरस्ट्राइक, टोही ऑपरेशन और डिफेंसिव उपाय शामिल थे. जबकि दूसरा आक्रामक सैन्य कार्रवाईयों पर केंद्रित था.

‘TSENTR 2019’ के उद्देश्य
‘TSENTR 2019’ का उद्देश्य भाग लेने वाली सेनाओं के बीच आपसी तालमेल पैदा करना था. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ भी साझा सैन्य अभ्यास, जिससे मध्य एशियाई देशों के बीच आपसी समन्वय बेहतर हो सके.