भारतीय आइटी कंपनी इन्फोसिस को युनाइटेड नेशंस ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड दिया गया

भारतीय आइटी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड को ‘युनाइटेड नेशंस ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड’ देने की घोषणा 26 सितम्बर को की गयी. इन्फोसिस को यह पुरस्कार ‘क्लाइमेट न्यूट्रल नाऊ’ कैटेगरी में दिया गया है.

इन्फोसिस भारत से एक मात्र कंपनी है जिसे यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. उसे यह अवार्ड दिसंबर 2019 में चिली के सैंटियागो में यूएन क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया जाएगा.

गौरतलब है कि मशहूर अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2019 के लिए दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में इन्फोसिस को तीसरा स्थान मिला था. इनफ़ोसिस की स्थापना एनआर नारायण मूर्ती, नंदन नीलेकणी, एस. गोपालकृष्णन, एस. डी शिबूलाल, के दिनेश, एनएस राघवन ने की थी.