UNGA में पाकिस्तान द्वारा भारत पर लगाये गये मिथ्या आरोपों का जबाव विदिशा मोइत्रो ने दिया

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) के 74वें अधिवेशन में पाकिस्तान द्वारा भारत पर लगाये गये मिथ्या आरोपों का जबाव विदिशा मोइत्रो ने दिया. संयुक्‍त राष्‍ट्र में जवाब देने के अधिकार का इस्‍तेमाल करते हुए भारत के स्‍थायी मिशन में प्रथम सचिव विदिशा ने कहा:

  • पाकिस्‍तान आतंकवाद के साथ-साथ घृणा फैलाने में लगा है, वहीं भारत जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में विकास करके लोगों को मुख्‍य धारा में शामिल करने में लगा हुआ है.
  • भारत विविधता तथा संयम की सदियों पुरानी लोकतांत्रिक परंपरा को सही अर्थों में अपना रहा है.
  • इमरान खान का भाषण मध्‍ययुगीन मानसिकता से भरा हुआ था. उन्‍होंने कहा कि महासभा के इस मंच का ऐसा दुरूपयोग शायद ही पहले कभी देखा गया हो.
  • प्रधानमंत्री इमरान खान की परमाणु विनाश की धमकी आतंक फैलाने वाली हो सकती है. ये किसी राजनायिक के शब्‍द नहीं हो सकते.
  • इमरान खान ने अपने वक्‍तव्‍य में आतंकवाद को उचित ठहराने और अलगाववाद को बढ़ावा देने की शर्मनाक कोशिश की है.
  • पाकिस्‍तान एक ऐसा देश है जहां अल्‍पसंख्‍यकों की संख्‍या 1947 के 23 प्रतिशत की तुलना में आज मात्र 3 प्रतिशत रह गई है.