विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में भारत चार पायदान सुधाकर 44वें स्थान पर पंहुचा

IMD (International Institute for Management Development) की विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैकिंग 2019 के अनुसार भारत चार पायदान सुधार कर 44वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने दुनिया में डिजिटल प्रतिस्पर्धा के मामले में सभी कारकों- ज्ञान, प्रौद्योगिकी और भविष्य की तैयारी के मामले में सुधार दर्ज किया है.

इस सूची में अमेरिका पहले पायदान पर है. वह डिजिटल रूप से दुनिया की सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है. इसके बाद दूसरे स्थान पर सिंगापुर, तीसरे पर स्वीडन, चौथे पर डेनमार्क, पांचवें पर स्विट्जरलैंड है.

शीर्ष दस डिजिटल प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं में नीदरलैंड (6), फिनलैंड (7), हांगकांग (8), नॉर्वे (9वें) और कोरिया गणराज्य (10वें) स्थान पर शामिल है. रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग चीन ने लगाई है, वह 30वें से 22वें पायदान पर पहुंच गया है.