2 अक्टूबर: अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence) मनाया जाता है. यह दिवस महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसे भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है.

15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित करने के लिए मतदान हुआ था. इस मतदान में महासभा में सभी सदस्यों ने 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्वीकार किया था.

संयुक्त राष्ट्र की ओर से अहिंसा का संदेश
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से एक तस्वीर भी दिखाई गई है, जिसमें बंदूक की प्रतिमा बनी हुई है लेकिन बंदूक की नली बंद है. जो हिंसा नहीं बल्कि अहिंसा का संदेश देती है. इसको स्वीडिश कलाकार कार्ल फ्रेडरिक ने डिजाइन किया है.