भुवनेश्‍वर में 39वां विश्‍व कवि सम्‍मेलन आयोजित किया गया

39वां विश्‍व कवि सम्‍मेलन (World Congress of Poets) का आयोजन भुवनेश्‍वर (KIIT University, Bhubaneswar) में 3 से 7 अक्टूबर तक भुवनेश्‍वर में किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता हिन्दी के ख्याति प्राप्त कवि विष्णु नागर ने की. उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस सम्मलेन को संबोधित किया. उन्होंने इस कवि सम्मेलन में कविताओं के एक संग्रह का विमोचन किया. इस सम्मेलन की थीम ‘कविताओं के द्वारा सहानुभूति’ थी.

विश्‍व कवि सम्‍मेलन (WCP): एक दृष्टि
विश्‍व कवि सम्‍मेलन का आयोजन ‘विश्व कला व संस्कृति अकादमी’ (WAAC) द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है. इस सम्मलेन में कविता कार्यशाला, कला प्रदर्शनी, नृत्य तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. WAAC का पुस्तकालय ताइवान के तायपेई में स्थित है. पहला विश्‍व कवि सम्‍मेलन 1969 में फिलीपींस के मनिला में आयोजित किया गया था.