विश्व जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप: अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने 21वां पदक जीता

अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने 49वें FIG विश्व जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप (49th FIG Artistic Gymnastics World Championships 2019) में रिकॉर्ड 21वां पदक अपने नाम करने में सफलता पाई है.

8 अक्टूबर को विश्व जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप 2019 में सिमोन बाइल्स के खेल की बदौलत अमेरिका ने महिलाओं का टीम स्पर्धा का खिताब हासिल किया. अमेरिका का ये लगातार 5वां टीम खिताब था. टीम स्पर्धा में अमेरिका ने रूस को पराजित कर यह खिताब जीता. चीन ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

सिमोन बाइल्स ने रूस की स्वेतलाना खोरकीना को पीछे छोड़ा
बाइल्स ने व्यक्तिगत रूप से अपना 15वां विश्व खिताब जीता है. वहीं टीम स्पर्धा में स्वर्ण के साथ सिमोन ने रूस की स्वेतलाना खोरकीना को पीछे छोड़ते हुए विश्व चैम्पियनशिप में सबसे सफल महिला खिलाड़ी बन गई है. उन्होने अब तक विश्व चैम्पियंशिप में 15 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 21 पदक अपने नाम किए है. वहीं स्वेतलाना खोरकीना ने विश्व चैम्पियनशिप में 9 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीते थे.