कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की

कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की है. 21 अक्टूबर को हुए आम चुनाव में नजदीकी मुकाबले में ट्रूडो ने सत्ता पर वापसी करने में कामियाबी हासिल की. हालांकि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया है.

338 सीटों वाली कनाडा की संसद के चुनाव में लिबरल पार्टी 157 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कंजरवेटिव पार्टी को 121 सीटों पर जीत मिली है.

बहुमत नहीं मिल पाने के कारण प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को छोटे दलों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चलानी होगी. 47 वर्षीय ट्रूडो ने पिछली बार साल 2015 में चुनाव जीता था.