चीन ओपन टेनिस 2019: नाओमी ओसाका और डोमिनिक थीम एकल खिताब के विजेता बने

चीन ओपन टेनिस (China Open Tennis) टूर्नामेंट 27 सितम्बर से 6 ओक्टोबे तक बीजिंग में खेला गया. इस प्रतियोगिता के महिला एकल और पुरुष एकल का खिताब क्रमशः नाओमी ओसाका और डोमिनिक थीम ने जीता.

महिला एकल — नाओमी ओसाका
चीन ओपन टेनिस के महिला एकल का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीत लिया है. 6 अक्टूबर को चीन की राजधानी बीजिंग में खेले गए फाइनल मुकाबले में ओसाका ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई एश्ले बार्टी को 3-6, 6-3, 6-2 से हरा कर विजेता वजेता बनी. 21 वर्षीय ओसाका का यह 2019 का तीसरा और करियर का पांचवां खिताब है.

पुरुष एकल — डोमिनिक थीम
चीन ओपन टेनिस के पुरुष एकल का खिताब ऑस्ट्रियन खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने जीता. थीम ने ग्रीस के सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर यह खिताब जीता. पांचवीं रैंक के डोमिनिक थीम ने अपना करियर का 15वां खिताब जीता.