चीन के राष्ट्रपति की नेपाल यात्रा: बीस समझौते, 56 अरब नेपाली रुपये के मदद की घोषणा

नेपाल की यात्रा पर गये चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने 13 अक्टूबर को वहां के प्रधानमन्त्री और राष्‍ट्रपति विद्यादेवी भंडारी के साथ वार्ता बैठक की. राष्ट्रपति शी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ दो दिन की अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद काठमांडू पहुंचे थे.

नेपाल की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने बीस समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये. चीनी के राष्ट्रपति ने नेपाल के विकास कार्यक्रमों में मदद के रूप में उसे अगले दो साल के दौरान 56 अरब नेपाली रुपये देने की भी घोषणा की. वार्ता बैठक के बाद जारी एक संयुक्‍त बयान में नेपाल के विकास और समृद्धि में मदद के लिए दोनों देशों ने आपसी संबंध, मित्रता और भागीदारी विकसित करने पर सहमति जताई.