पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट को 31वें इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

31वां इंदिरा गांधी पुरस्कार चिपको आंदोलन से जुड़े देश के पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट को दिया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार साल 2017 और 2018 के लिए दिया जा रहा है. भट्ट को यह पुरस्कार 31 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मिलेगा.

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई सलाहकार समिति की बैठक में उनके नाम का चयन किया गया था. इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें यह पुरस्कार देंगी.

यह पुरस्कार राजनीतिक दल कांग्रेस द्वारा देश की एकता एवं अखंडता में योगदान देने वाली हस्तियों एवं संस्थाओं को दिया जाता है. इस पुरस्कार के रूप उन्हें 10 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया दिया जाता है.

चंडी प्रसाद भट्ट के मिले कुछ मुख्य सम्मान

  1. 1982: रमन मैग्ससे पुरस्कार
  2. 1986: पद्मश्री सम्मान
  3. 1987: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का ग्लोबल 500 सम्मान
  4. 2005: पद्म भूषण
  5. 2013: गांधी शांति पुरस्कार