फ्रेंच ओपन बैडमिंटन 2019: सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी उप-विजेता रही

पुरुष डबल्‍स: फ्रेंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष डबल्‍स वर्ग में भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी उपविजेता रही. पेरिस में 27 अक्टूबर को खेले गये फाइनल में सात्विकसाईराज और चिराग को इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्‍डी और केविन सुका मुल्‍जो ने पराजित कर इस खिताब का विजेता बना.

सात्विक और चिराग ने सेमी-फाइनलमें जापान के हिरोयूकी एंडो और यूता वतानबे की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. पहली बार कोई भारतीय जोड़ी इस प्रतियोगिता के पुरुष डबल्‍स फाइनल तक पहुंची थी.

पुरुष एकल: इस प्रतयोगिता के पुरुष एकल का खिताब चीन के चेन लॉन्ग ने इंडोनेशिया के जोनाटन क्राइस्ट को पराजित कर जीता.

महिला एकल: महिला सिंगल्स का खिताब कोरिया की आन सी यंग ने जीता. फाइनल में यंग ने स्पेन की कैरोलिना मेरिन को पराजित कर खिताब अपने नाम की. भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु की चुनौती क्वार्टरफ़ाइनल में आकर समाप्त हो गई थी.

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता पेरिस (Location: Stade Pierre de Coubertin, Paris, France) में 22 से 27 अक्टूबर तक खेला गया था.