बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेस्सी को रिकॉर्ड छठी बार ‘गोल्डन शू’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेस्सी ने यूरोपीय लीग में सर्वाधिक गोल करने के लिये छठी बार ‘गोल्डन शू’ हासिल किया. मेस्सी ने लगातार तीसरे साल यह पुरस्कार हासिल किया. उन्होंने इस साल 36 गोल किये जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी पेरिस सेंट जर्मेन के कायलियान एमबापे से तीन गोल अधिक हैं.

मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. मेसी इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं. मेसी के बाद इस अवॉर्ड को जीतने के मामले में युवेंटन के क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे स्थान पर हैं. रोनाल्डो को पांच बार ये अवॉर्ड मिल चुका है.

गोल्डन शू पुरस्कार: एक दृष्टि
गोल्डन शू या गोल्डन बूट (French: soulier d’or) पुरस्कार 1967-68 में शुरू किया गया था. इस पुरस्कार को यूरोपियल स्पोर्ट्स मीडिया द्वारा प्रदान किया जाता है. पहली बार ‘गोल्डन शू’ अवॉर्ड 1968 में यूसेबियो को यूरोपियन गोल्डन शू मिला था.